पूर्णिया, फरवरी 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पुलिस सप्ताह के पहले दिन पुलिस कर्मियों ने आमजन के साथ साइकिल रैली निकाली। रैली के जरिए लोगों को नशा के खिलाफ जागरूक किया गया। एसपी कार्यालय से रैली को सदर वन एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा, ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल, लाइन डीएसपी कृष्ण कुमार आदि ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। एसपी कार्यालय से निकल कर थाना चौक, रंगभूमि मैदान, उर्स लाइन कॉन्वेंट होते हुए डीआईजी चौक से एसपी कोठी होते हुए पंचमुखी मंदिर, फोर्ड कंपनी होते हुए आरएन साह चौक पर रैली पहुंची। इस दौरान साइकिलिस्टों ने नशा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। इस अवसर पर पुलिस कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...