मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- जनपद मुजफ्फरनगर में मानकों के अनुरूप ही डीजे वाहनों का प्रवेश होने दिया जाएगा। जिससे कि हाइवे या अन्य कांवड़ मार्गों पर किसी तरह की हादसा होने से बचा जा सके। इसी के मद्देनजर एसपी सिटी ने कांवड़ यात्रा में संचालित डीजे वाहनों को निर्धारित मानकों के अनुरुप रखने के लिए चैकिंग कराई गई। उत्तराखंड की सीमा पर कांवड़ यात्रा में संचालित डीजे वाहनों को मानकों के अनुरुप कराया गया। रविवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थानाक्षेत्र पुरकाजी के अन्तर्गत उत्तर-प्रदेश, उत्तराखण्ड सीमा पर जनपद में प्रवेश करने वाले डीजे वाहनों के संचालकों से वार्ता कर उन्हे शासन द्वारा डीजे की उंचाई व चौडाई के सम्बन्ध में जारी मानक व दिशा-निर्देशों के बारे में बताया गया। पुलिस द्वारा कांवड यात्रा को सुरक्षित व दुर्घटना मुक्त कराने हेतु ओवरसाईज...