संतकबीरनगर, सितम्बर 23 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत मगहर के मोहल्ला काजीपुर में आबादी के बीचो- बीच चल रही देसी शराब की दुकान को हटाने को लेकर दूसरे दिन भी आक्रोशित महिलाएं सोमवार की शाम दुकान पर प्रदर्शन करने पहुंची। सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग मौके पर पहुंचे तो उन्हें देख प्रदर्शन कर रही महिलाएं भाग खड़ी हुई। इस दौरान पुलिस व विभाग की निगरानी में शराब बेची गई। नगर के काजीपुर में शराब की दुकान हटाने को लेकर सोमवार की सायं महिलाएं लगातार दूसरे दिन पहुंची। जिससे शराब की बिक्री प्रभावित हो गई। इसकी सूचना दुकान के ठेकेदार सुरेन्द्र नाथ ने डायल 112, पुलिस चौकी और जिला आबकारी अधिकारी को दी। सूचना पर तत्काल पुलिस चौकी प्रभारी मनीष जायसवाल के साथ आबकारी अधिकारी संजय कुमार, निरीक्षक विजय आनंद मय फोर्स मौके पर पहुंचे। जिन्हें देख प्रदर...