किशनगंज, नवम्बर 11 -- पौआखाली। एक संवाददाता सोमवार को ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली नगर पंचायत क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को पौआखाली थाना पुलिस ने बीएसएफ सुरक्षाबलों के साथ मिलकर नगर क्षेत्र के विभिन्न जागहों में फ्लैग मार्च निकाला। पौआखाली थाना अध्यक्ष अंकित सिंह के नेतृत्व में यह फ्लैग पौआखाली थाना क्षेत्र निकलकर मुख्य मार्ग होकर एलआरपी चौक, शीशागाछी, अस्पताल चौक, लक्ष्मी चौक, महावीर मंदिर चौक, चूड़ीपट्टी, फूलबाड़ी होते हुए थाना क्षेत्र के अन्य चौक चौराहों एवं थाना क्षेत्र के अन्य जगहों से गुजरने के बाद पुन: थाना परिसर में लौटकर समाप्त हो गया। इसका उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना था। इस फ्लैग मार्...