सीतामढ़ी, दिसम्बर 10 -- बथनाहा। थाना क्षेत्र के पंथपाकड़ गांव में हाई कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। भूमि खाली कराने की कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारी आक्रोशित हो गए और पुलिस से नोकझोंक करने लगे। विरोध के बीच कई लोगों ने अपने घरों में आग लगा ली तथा बुलडोजर के सामने लेटकर अभियान रोकने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। वहीं डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ और एसडीपीओ सदर दो आशीष आनंद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया। एसडीपीओ सदर दो आशीष आनंद ने बताया कि एमजेसी संख्या-रामपुकारी देवी बनाम, बिहार सरकार एवं अन्य के संदर्भ में माननीय न्यायालय के आदेश के आलोक में कार्रवाई की गई है। सोनबरसा के हनुमानचौक से हट रहा अतिक्रमण सोनबरसा...