श्रावस्ती, दिसम्बर 19 -- श्रावस्ती। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र की सुरक्षा के लिए गुरुवार शाम पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त गश्त अभियान चलाया। सिरसिया थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने इंडो-नेपाल सीमा के भैसाही नाका में पैदल गश्त किया। इस दौरान सीमावर्ती गांवों व जंगल के पगडंडियों की जांच की। साथ ही ग्रामीणों से मिलकर सुरक्षा संबंधी जानकारी लेते हुए उन्हें संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना डायल 112 पर फोन कर देने की अपील की। वहीं मल्हीपुर थाना प्रभारी अंकुर वर्मा ने असनहरिया चौकी क्षेत्र के सीमावर्ती गांव भरथा रोशनगढ़ में एसएसबी जवानों के साथ पैदल गश्त कर सीमा से गुजरने वाले लोगों व वाहनों की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...