धनबाद, मई 1 -- धनबाद। धनबाद जिला पुलिस बल की 15 वर्ष से अधिक पुरानी बाइक और चार पहिया वाहनों को बुधवार को नीलाम किया गया। कबाड़ बन चुकी 51 गाड़ियां आठ लाख 47 हजार 600 रुपए में बिकीं। लोगों ने पुलिस लाइन में बोली लगा कर वाहनों को खरीदा। इस मौके पर एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी मुख्यालय दो धीरेंद्र नारायण बंका आदि उपस्थित थे। एसएसपी ने बताया कि इन गाड़ियों को स्क्रैप के रूप में इस्तेमाल होगा। इन गाड़ियों को सड़क पर चलाने की अनुमति नहीं है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...