गिरडीह, अगस्त 20 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। जामताड़ा से पटना बिहार की ओर जा रहा चावल से भरा ट्रक मंगलवार देर रात छोटकी खरगडीहा के पास पलट गया। इस दुर्घटना में चालक विपिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक नालंदा बिहार का रहनेवाला है। बताया जाता है कि झारखंड के जामताड़ा राइस मिल से मां ब्रांड चावल के पैकेट लेकर बी आर 11 जी 0887 नंबर के ट्रक से पटना जा रहा था। इस बीच बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क पर छोटकी खरगडीहा जय मां तारा लाइन होटल के पास असंतुलित होकर ट्रक एक निर्माणाधीण मकान से टकरा कर पलट गया। इससे चावल बिखर गया। बरसात में चावल के भींग जाने से भारी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस ने चावल भरे पलटे हुआ ट्रक को अपनी सुरक्षा में ले लिया है। बतला दें कि बेंगाबाद-चतरो बदहाल सड़क पर प्रतिदिन सड़क दुर्घटना घट रही है। फिर भी पथ निर्...