मुंगेर, जून 3 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रविवार की मध्य रात्रि आदर्श थाना जमालपुर पुलिस की गश्ती वाहन के धक्के से हुई भागलपुर निवासी वृद्ध महिला सुदामा देवी की मौत के बाद पीड़ित परिजन ने पुलिस को आवेदन दिया है। तथा पोस्टमार्टम कराकर शव को भागलपुर ले गए। इस बावत मृत महिला की की पुत्रवधू उषा देवी और नाती नवल कुमार ने सामूहिक रूप से बताया कि मृत महिला भागलपुर जिला के अंबा शाह कुंड निवासी स्वर्गीय भूदेव दास की पत्नी सुदामा देवी है, जो बीते कुछ वर्षों से मानसिक रूप से बीमार थी। मृत महिला प्लास्टिक चुनने का काम करती थी। बीते एक सप्ताह पहले ही घर से निकली थी, लेकिन वापस लौटकर घर नहीं पहुंची। उन्होंने ने कहा कि ऐसा लगता है कि मृत महिला किसी ट्रेन से जमालपुर पहुंची होगी और जमालपुर की सड़कों पर प्लास्टिक व पन्नी चुनने की कोशिश कर रही हो गयी। चूंकि मान...