गाज़ियाबाद, जून 19 -- - दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मोहनपार्क गेट के सामने हुई वारदात मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एक महिला से तीन आरोपियों ने सोने के कंगन और चेन लूट ली। आरोपियों ने अपने को पुलिस बताया और बहला फुसलाकर महिला से गहने ले लिए। इसके बाद प्लास्टिक का एक कंगन कागज में लपेटकर महिला को देते हुए फरार हो गए। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। स्टॉफ क्वार्टर निवासी युवती निधि के अनुसार, बुधवार को वह अपनी दादी सुशीला देवी के साथ गाजियाबाद आंख टेस्ट कराने जा रही थी। मोहनपार्क के निकट पहुंचे तो एक व्यक्ति आया और बोला कि सामने पुलिस वाले बुला रहे हैं। युवती अपनी दादी के साथ पहुंची। तीनों आरोपियों ने दोनों को बताया कि आगे एक घटना हो गई है, इसीलिए हाथों में पहने हुए कंगन उतार लीजिए। महिला ने कंगन उतारकर बैग में रख लिए। इसके बाद...