बुलंदशहर, दिसम्बर 15 -- खुर्जा। क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि विगत शुक्रवार को उसकी भांजी जनसेवा केंद्र पर आनलाइन फार्म भरवाने के लिए गई थी। कुछ ही देर बाद वहां पर एक युवक आ गया, जो पुलिस वर्दी में था। आरोप है कि उसने जनसेवा केंद्र वाले को अपना कोई कार्य बताया और वहां खड़े होकर उनकी भांजी को गलत इशारे करने लगा। साथ ही गलत तरीके से बात करते हुए उनकी भांजी से पर्सनल नंबर भी आरोपी ने मांगा। जिसके बाद आरोपी वहां से चला गया। घर पहुंचने के बाद भांजी ने अपने परिजनों को जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत पर एके चौधरी निवासी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...