चतरा, नवम्बर 14 -- चतरा, संवाददाता। झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के 25वीं वर्षगांठ के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस केन्द्र चतरा में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार लगाया गया था। शिविर का उदघाटन उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर एसपी ने भी रक्तदान किया। इस रक्त दान शिविर में चतरा पुलिस, एसएसबी 35 बटालियन, आईआरबी, गृह रक्षकों के द्वारा रक्त दान किया गया। एसपी ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना एवं जरूरत मंद मरिजों को रक्त उपलब्ध कराना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...