पूर्णिया, मई 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जेल चौक से पुलिस लाइन होकर कचहरी जाने वाली सड़क पर कई जगह छोटे बड़े गड्ढे होने के कारण लोगों को पैदल आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोग सड़क छोड़कर बगल से मिट्टी मार्ग पर चलने के लिए मजबूर हैं। सड़क जर्जर हो जाने के कारण वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कत होती है। इस सड़क से पुलिस और जेल प्रशासन के वाहन भी गुजरते हैं। इसके अलावा कचहरी काम से आने वाले लोग गिरजा चौक से नजदीक होने के कारण पैदल ही इस सड़क होकर गुजरते हैं। सड़क खराब हो जाने के कारण गड्डे में पैर पड़ने से पैर कलटने पलटने की आशंकाएं बनी रहती हैं। खासकर बरसात में गड्डे में पानी भर जाने से पैदल आवाजाही खतरनाक साबित हो सकती है। इस सड़क पर जेल से कैदी वाहन में कैदी को लेकर कचहरी ले जाया जाता है। सड़क पर गड्डे...