हाथरस, जून 16 -- हाथरस। रविवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में वामा सारथी पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस लाइन में सात दिवसीय योग सप्ताह का शुभारंभ हुआ। यहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों को योग शिक्षिका कुमारी निवेदिता गुप्ता द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने एवं आत्मबल मजबूत करने के लिए योगाभ्यास का कराया गया। योग के महत्व को समझाते हुए बताया गया कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ मन, स्वस्थ शरीर व आनन्दपूर्ण जीवन के लिये प्रतिदिन नियमित रूप से योगाभ्यास बहुत जरूरी है। हम सभी को प्रतिदिन समय निकालकर योगाभ्यास जरूर करना चाहिए। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक मुकेश बाबू, वामा सारथी प्रभारी राजकुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...