किशनगंज, अप्रैल 12 -- किशनगंज। पुलिस कर्मियों में अनुशासन बनाए रखने हेतु शुक्रवार को भी पुलिस लाइन परिसर में जनरल परेड का आयोजन किया गया।डीएसपी रक्षित बिनोद कुमार के नेतृत्व जनरल परेड का आयोजन किया गया।जिसमें रक्षित डीएसपी बिनोद कुमार ने पुलिसकर्मियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।यह भी बताया गया की पुलिसिंग में कई आयाम है।जिसमें सबसे महत्वपूर्ण अनुशासन है। अनुशासित रह कर ही पुलिसिंग का कार्य किया जा सकता है। रक्षित डीएसपी ने कहा कि आम लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार भी बेहतर पुलिसिंग के लिए अत्यंत आवश्यक है।बेहतर व्यवहार ही पुलिस का परिचय हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...