रामपुर, नवम्बर 23 -- पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में रविवार को पुलिस लाइन में पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में पुलिस ध्वज को सलामी दी गई। ध्वज दिवस के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया गया। 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवंबर का दिन गौरव, परंपरा और सम्मान का विशेष महत्व रखता है। इसी ऐतिहासिक दिवस पर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने कहा कि पुलिस ध्वज साहस, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना का प्रतीक है । उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूटों को पुलिस की गौरवशाली परंपराओं को बनाए रखते हुए जनसेवा में सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। एएसपी ने पुलिस ऑफिस में मनाया पुलिस झंडा दि...