जमशेदपुर, मई 16 -- पुलिस लाइन में जल्द ही हेल्थ केयर सेंटर बनेगा। इसमें बच्चों के लिए पार्क, जिम, वॉकिंग ट्रैक आदि की व्यवस्था रहेगी। इसका लाभ पुलिसकर्मियों के साथ ही आम लोग भी ले सकेंगे। इसके साथ ही पुलिस लाइन में हर हफ्ते चिकित्सकीय सुविधा भी मिलेगी, ताकि लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकें। एसएसपी किशोर कौशल की पहल पर यह कदम उठाया जा रहा है और इसे जून तक तैयार करने की योजना है। इसके लिए पुलिस लाइन इलाके में मैदान के पास खाली जमीन का उपयोग किया जाएगा। बच्चों के लिए बनाए जा रहे पार्क में झूले, फिसलपट्टी, झूला-झूली, क्लाइम्बिंग स्ट्रक्चर, बालू का क्षेत्र आदि होंगे। पेड़-पौधे और छाया वाले स्थान भी होंगे ताकि बच्चे प्रकृति के करीब खेल सकें। सुरक्षा के लिए जमीन पर रबर मैट या घास रखी जाएगी, ताकि गिरने पर चोट न लगे। सभी झूले और उपकरण मजबूत, टि...