आगरा, जनवरी 21 -- आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नई पुलिस लाइन में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से संपंन कराने के लिए अभी से पुलिस विभाग ने अभ्यास शुरू कर दिया है। बुधवार को पुलिस लाइन परिसर में कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले पुलिस कर्मियों ने अभ्यास कर तैयारियों को जांचा। परेड ग्राउंड पर बुधवार की सुबह पुलिस कर्मियों ने कदमताल, आदेश-पालन और ध्वजारोहण अभ्यास किया। सहावर सीओ शाहिदा नसरीन एवं यातायात सीओ अमित कुमार की मौजूदगी में हुए इस रिहर्सल में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कार्यक्रम व्यवस्थापन तक को बारीकी से परखा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड को भव्य बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस लाइन और जिलेभर में सतर्कता बढ़ाई गई है...