मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरनगर। न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में विवेचकों के मार्गदर्शन व प्रशिक्षण हेतु रिजर्व पुलिस लाईन सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। सोमवार को रिजर्व पुलिस लाईन सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन न्यायालय द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि किसी भी अभियोग में केवल वही आरोप पत्र न्यायालय के समक्ष प्रेषित किए जाएं जिन अपराधों के लिए विधिक दृष्टिकोण से आवश्यक तत्व विद्यमान हों।कार्यशाला में सहायक अभियोजन अधिकारी नितिन कुमार द्वारा उपस्थित विवेचकगण एवं वाचकों को अभियोग पंजीकरण से लेकर आरोप-पत्र प्रेषण तक की संपूर्ण प्रक्रिया पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया। विशेष रूप से अभियोगों में उपयुक्त धाराओं के प्रयोग...