अंबेडकर नगर, अक्टूबर 3 -- पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने रिजर्व पुलिस लाइन में राष्ट्रपिता बापू एवं शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद महापुरुषों के जीवन वृत्त, दर्शन, कार्यों पर चर्चा कर उनके आदर्शो को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस दौरान प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अक्षय कुमार व प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार ने गांधी को नमन किया। सभी थानों में जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। वहीं विकास भवन में सीडीओ ने सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हर ब्लॉक से एक स्वच्छता कर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...