एटा, मई 7 -- पुलिस लाइन में बुधवार की देरशाम को ब्लैक आउट किया। पुलिस के आसपास जो घर थे उन सभी की लाइटें बंद कराई गई। आधा घंटे तक पुलिस की निगरानी में सभी घरों में ब्लैक आउट रहा। बुधवार की रात को पुलिस लाइन में ब्लैक आउट किया गया। आधे घंटे के ब्लैक आउट के दौरान पुलिस लाइन कार्यालय, परिसर, कालोनी एवं आसपास के मोहल्लों में भी बिजली कट कर दी गई, जिससे पूरे पुलिस लाइन और आसपास के मोहल्लों में अंधेरा छाया गया। पुलिस लाइन में मौजूद एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने ब्लैक आउट करने के बारे में मौजूद पुलिस जवानों को जानकारी दी गई। उन्हें बताया कि युद्ध के दौरान ब्लैक आउट रहने से दुश्मन को हमला करने के स्थान की जानकारी नहीं हो पाती है। इसलिए युद्ध के दौरान सुरक्षा की दृ्ष्टि से ब्लैक आउट किया जाता है। जिससे किसी भी संभावित युद्ध के खतरे से बचा ज...