उन्नाव, अगस्त 30 -- उन्नाव। अमृत योजना के अंतर्गत जल निगम ने शहर में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई है। बगैर टेस्टिंग के ही पाइपों को जोड़कर फाइनल टच दे दिया गया। अब हालात और खराब है। पुलिस लाइन गेट से सपा कार्यालय की ओर बढ़ने पर लाइन में लीकेज आया तो हर तरफ पानी पानी नजर आया। जिम्मेदार भी मानते है, की पानी की सप्लाई की टेस्टिंग करने पर जगह-जगह पाइप लाइन में लीकेज मिल रहा है। जिस वजह से आपूर्ति सुचारू नही हो पा रही। जलकल अभियन्ता ने बताया कि लीकेज पर टीम भेजी गई है। पड़ताल को टीमें तैनात कर व्यवस्था दुरुस्त कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...