दुमका, अगस्त 2 -- दुमका, प्रतिनिधि। पुलिस लाइन के बैरक में एक एएसआई शिवानन्द राय की मौत हो गई। मौत होने के कारण का पता नहीं चला है। यह घटना शुक्रवार की रात में हुई। जवान बिहार के आरा जिला के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत पिरोया गाँव के निवासी थे। घटना की खबर मिलने पर परिजन दुमका पहुँच गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिजन घर चले गए। सूचना पर पहले पुत्र प्रीतम कुमार राय पहुंचे। वे बोल बम के रास्ते में थे। सुल्तानगंज से 30 किलो मीटर आगे निकल चुके थे। दुमका पहुंचने पर सीधे अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में पिता की मौत हो चुकी थी। सुबह में नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां मृत एएसआई के पार्थिव शरीर पर एसडीपीओ विजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने...