आजमगढ़, दिसम्बर 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। पुलिस लाइन में चल रही वॉलीबाल प्रतियोगिता में पुलिस लाइन की टीम ने ट्राफी पर कब्जा किया। पुलिस लाइन की टीम और डीआईजी कार्यालय के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ था। चार दिवसीय वॉलीबाल और बैंडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ। एसएसपी ने खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किए। पुलिस लाइन में चल रही चार दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का गुरुवार को फाइनल मैच पुलिस लाइन की टीम और डीआईजी कार्यालय की टीम के बीच खेला गया। पुलिस लाइन की टीम 3-1 से ट्राफी अपने नाम की। मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने के लिए जुझते रहे। इसके साथ ही पुलिस लाइन में चल रही बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल फाइनल में विनेश सिंह ने अनीश मौर्या को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुष डबल फाइनल में इ...