कटिहार, मार्च 21 -- कटिहार। पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास कुमार ने जिले के पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण कार्य शुरू करने से पूर्व डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर पुलिस कर्मियों द्वारा दिया गया है। इसके बाद डीआईजी ने पुलिस लाइन के विभिन्न शाखाओं में जीपी, मैगजीन, वाहन, रक्षित कार्यालय, पेंशन, विभागीय कार्रवाई शाखा के अलावा अन्य शाखाओं का बारिकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को लाइन के संबंधित विभागीय शाखा में व्याप्त सभी प्रकार की समस्याओं को समाधान करने का अदेश दिया। उन्होंने कहा कि वैसे तो विभागीय निरीक्षण का कार्य संतोषप्रद रहा। मगर कुछ बिंदुओं पर और तेजी से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने पुलिस लाइन के सर्जेंट मेजर मेराज हुसैन से लाइन के विभिन्न शाखाओं की भौतिक स्थिति के...