पीलीभीत, जुलाई 31 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के निवासी एक युवक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह दिल्ली में मजदूरी करके परिवार का पालनपोषण करता है। 28 जुलाई को रात नौ बजे वह दिल्ली से वापस आया। इसके बाद मोहल्ले के ही सलमान पुत्र महबूब हसन ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत उसने कोतवाली पुलिस से की। जिसकी जानकारी होने पर सलमान और उसके परिजनों ने 29 जुलाई को दोबारा घर में घुसकर मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की। उसकी बहन के साथ आरोपियों ने छेड़छाड की। विरोध करने पर उसके भाईयों के साथ भी मारपीट की। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एक़त्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कोतवाली पुलिस ने मेडीकल कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज क...