मुजफ्फर नगर, मई 13 -- कस्बा भोकरहेडी के मोहल्ला लोकुपुरा दक्षिणी में स्थित लाईब्रेरी मे आयोजित कार्यक्रम में दक्ष युवा जागरूकता मंच के तत्वावधान में यूपी पुलिस में चयनित युवाओं को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने यूपी पुलिस में चयनित शिवानी राजपूत पुण्डीर, पूजा राजपूत पुण्डीर, अभिषेक सहरावत, अभय सहरावत, अभिषेक सहरावत, उदित सहरावत, शुभम कुमार को उपहारस्वरूप बैग भेंट कर उनका स्वागत व सम्मान किया तथा यूपी पुलिस का हिस्सा बनने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण चौधरी ने कहा कि सफलता कठिन परिश्रम से मिलती है। लक्ष्य बनाकर किया गया परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता। भाजपा नेता राम कुमार शर्मा ने कहा कि जहां संस्कार विकसित होंगे वहीं समाज भी विकसित होगा,शिक्षा विकास का माध्यम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...