मुजफ्फर नगर, अगस्त 10 -- जानसठ पुलिस ने जानसठ व ककरौली मे तीन घरो मे हुई चोरी का खुलासा करते हुए मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को घायल कर गिरफ्तार किया गया। जानसठ पुलिस वाजिदपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मोटरसाईकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया बाइक सवार नही रुके और पुलिस टीम पर जान से मारने के नियत से फायरिंग कर वापस भागने लगे बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग मे पुलिसकर्मी बाल बाल बच गये। पुलिस की जवाबी कार्रवाई मे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पकडे गए बदमाश जोगी उर्फ जोगेद्र उर्फ मनोज से एक तमंचा व चोरी किए जेवरात व साढे छह हजार रुपए बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाश पर 20 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...