मुजफ्फर नगर, अगस्त 31 -- शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। देर रात हुई मुठभेड़ में शातिर अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसके पास से कुंडल, अंगूठी, बाइक व तमंचा बामद किया गया। शहर कोतवाली पुलिस उमेश रोरिया ने बताया कि गांव बामनहेडी निवासी कमलेश देवी से दो अगस्त को बामनहेडी रेलवे पुल के पास दो अज्ञात आरोपियों ने धोखाधड़ी कर एक जोड़ी कुंडल, एक अंगूठी हड़प ली थी। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि महिला से जेवरात हड़पने वाले आरोपी बामनहेडी पुल के पास खड़े हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, तो उन्होंने फायरिंग कर दी , जिसमें पुलिस की गोलीलगने से आजम उर्फ भूरा निवासी मुगल गार्डन खुर्द थाना कैराना जनपद शामली पुलिस की गोली लगने से घायल हो गय...