आजमगढ़, नवम्बर 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। सिधारी थाना क्षेत्र के इटौरा गांव स्थित करनपुर नहर पटरी के समीप शुक्रवार की भोर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया। घायल लुटेरा को पुलिस ने दबोच लिया। जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। पकड़े गए बदमाश के पास से लूट की बाइक, चेन, डेढ़ हजार रुपये, मोबाइल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। सीओ सिटी शुभम तोदी ने खुलासा करते हुए बताया कि सिधारी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लुटेरा अवैध असलहा के साथ बाइक से बिहार की ओर जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की भोर में इटौरा गांव स्थित करनपुर नहर पटरी के समीप घेराबंदी कर खड़ी थी। तभी एक बाइक से दो बदमाशों को आते देख पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया। पुलिस को देख बदमाश फायर कर भा...