कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर देहात, संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी-मैथा मार्ग पर मंगलवार रात में हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दो गोकशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दोनों गोकशो को पुलिस ने उपचार के लिए शिवली सीएचसी भेजा। सूचना पर पहुंचे अफसरों ने घटना की छानबीन शुरू की है। शिवली कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गजरा गांव के पास जंगल में गोकशी के लिए गोवंश बांधकर रखे जाने की सूचना पर गत11दिसंबर को पुलिस ने छापा मारकर वहां बंधे 37 गोवंश बरामद किए थे। जबकि पुलिस को देखकर गोकश अपने तीन मोबाइल छोडकर वहां से भाग निकले। बरामद गोवंश को रैपालपुर गोशाला भेजनें के बाद अज्ञात गोकशों के खिलाफ पशु क्रूरता व गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस गोकशों की तलाश में छापेमारी शुरू की है। मंगलवार रात में शिवली कोतवाल प...