आजमगढ़, दिसम्बर 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। मेंहनगर थाना क्षेत्र के अहियाई गांव के पास शुक्रवार की रात पुलिस से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसके पास से चोरी और लूट के करीब 3.50 लाख रुपये के डीजे के सामान बरामद हुए। पकड़े गए बदमाश पर 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मेंहनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की चोरी के सामान के साथ कुछ लोग अहियाई जूनियर हाई स्कूल के पास मगई नदी के किनारे अपने साथी का इंतजार कर रहे हैं। चोरी के सामान को बचने की फिराक में हैं। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख कर बदमाश पुलिस पर फायर करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बांए पैर में गोली लगने से राजेश कुमार निवासी सरायशादी थाना सिधारी घायल हो गया, पुलिस ने घायल बदमाश को पकड़ लिया उसे मेंहनगर सीएचसी म...