मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- भोपा पुलिस ने तीन दिन पूर्व शिव मंदिर में दिनदहाड़े चोरी कर सनसनी फैलाने वाले शातिर को भोकरहेड़ी-शुक्रताल मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा किया है। भोपा क्षेत्राधिकारी डॉ. रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी स्थित शिव मंदिर में बीते मंगलवार को दानपात्र से रकम को चोरी किया गया था। गुरुवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली की संदिग्ध व्यक्ति क्षेत्र मे किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने भोकरहेड़ी-शुक्रताल मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया, जहां राजवाहे की पुलिया के पास पुलिस ने एक बाईक सवार को रोकने का प्रयास किया तो बाईक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंकते हुए फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षा म...