आजमगढ़, अक्टूबर 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर बरौली गांव के समीप गुरुवार की आधी रात को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक पशु तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल समेत दो पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए पशु तस्करों के पास से पुलिस ने बाइक, तमंचा, कारतूस और कारतूस के खोखा बरामद किये हैं। गिरफ्तार दोनों पशु तस्कर गुरुवार की सुबह फूलपुर क्षेत्र के लोनियाडीह पुलिया के समीप से तीन प्रतिबंधित पशुओं के मिले अवशेष के मुकदमे में वांछित चल रहे थे। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के लोनियाडीह गांव स्थित पुलिया के नीचे से गुरुवार की सुबह तीन प्रतिबंधित पशुओं के फेके गए अवशेष के साथ पुलिस ने एक लावारिस बाइक भी बरामद किया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस...