मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- रोहाना-छपार मार्ग पर पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हो हुई। इसमें पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। सीओ सदर डा. रविशंकर मिश्रा ने बताया कि शनिवार देर रात में छपार थाना प्रभारी मोहित कुमार पुलिस फोर्स के साथ गांव खामपुर चौराहे पर चेंकिग कर रहे थे। तभी तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, परंतु वह जंगल की ओर भागने लगा। इसी बीच उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोक दिया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगने वह घायल हो गया। जिसकी पहचान शादाब निवासी मुहल्ला दीन मोहम्मद सूजडू थाना खालापार मुजफ्फरनगर के रुप में हुई। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा,बाइक ...