गाजीपुर, नवम्बर 13 -- गाजीपुर (खानपुर)। खानपुर थाना के पुलिस और स्वाट टीम की ने बुधवार की देर रात एक शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे में फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा सहित जिंदा कारतूस मिला है। थानाध्यक्ष खानपुर राजीव कुमार पाण्डेय और प्रभारी स्वाट टीम रोहित कुमार मिश्रा फरदहां हाल्ट के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आ रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। जिसके बाद वह भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और टड़वा गांव के पास पुलिस टीम ने पास जाकर युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। जिसपर फायर करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिससे बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान अंगद यादव (...