मुजफ्फर नगर, मई 18 -- थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुठभेड के दौरान माल रोड से वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को माल रोड पर पुलिस चैकिंग कर रही थी। पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसके पीछे लग गयी। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अनियंत्रित होकर बाइक से नीचे गिर गया। पुलिस ने पकडे गए आरोपी से एक तमंचा व बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकडे गए आरोपी ने अपना नाम तस्लीम निवासी मोहल्ला तकिया अन्सारियान बताया है। उस पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...