मुजफ्फर नगर, मई 28 -- मुजफ्फरनगर। ककरौली पुलिस ने मुठभेड के दौरान एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश से एक तमंचा, बाइक, नगदी व चोरी का इन्वर्टर बरामद कर लिया है। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि देर रात ककरौली पुलिस खाईखेडा मार्ग पर चैकिंग कर रही थी। पुलिस ने बाइक सवार संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो उसने बाइक को दौडा दिया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश सलीम उर्फ सोनू डॉन निवासी ककरौली पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश से चोरी का इन्वर्टर, तमंचा, एक बाइक व नगदी बरामद की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...