नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। स्पेशल स्टाफ ने शालीमार बाग इलाके में गुरुवार देर रात मुठभेड़ के बाद हत्यारोपी को दबोच लिया। मुठभेड़ में हत्यारोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय गुड्डू के तौर पर हुई है। डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को हैदरपुर में 20 वर्षीय हर्ष मिश्रा की चाकू से गोदकर हत्या हुई थी। इस मामले में शालीमार बाग पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी गुड्डू फरार था। स्पेशल स्टाफ के हेडकांस्टेबल सत्य नरेंद्र को गुड्डू के गुरुवार रात हैदरपुर नगर आने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी की, तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया। उसके कब्जे से पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...