वाराणसी, जून 26 -- रामनगर, संवाद। टेंगरा मोड़ बंदरगाह के पास रामनगर पुलिस और एसओजी ने गुरुवार दोपहर मुठभेड़ में एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर 27 गोवंश ट्रक में लादकर बिहार ले जा रहा था। पकड़ा गया तस्कर बिहार के रोहतास जिले के खुरमाबाद (चेनारी) निवासी शबाब हुसैन है। उसके पैर में गोली लगी है। एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि रामनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मिर्जापुर से गोवंश से लदा ट्रक बनारस की तरफ आ रहा है। सूचना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह एसओजी के साथ भीटी बाईपास के पास घेरबंदी कर चेकिंग शुरूर की। इसी दौरान नगालैंड के नंबर का ट्रक मिर्जापुर के सर्विस लेन से आते दिखा। पुलिस को देखते ही चालक विपरीत दिशा की तरफ भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो चालक ट्रक लेकर बंदरगाह रोड की तरफ भागने लगा। पुलिस के घेराबंदी पर झाड़िय...