प्रयागराज, नवम्बर 4 -- कौशांबी। संदीपनघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह गोकशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई के दौरान एक आरोपी घायल हुआ। जबकि, दूसरे को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ऑटो में गोमांस लेकर फुटकर बेचने जा रहे थे। जख्मी गोकश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद दोनों का चालान किया जाएगा। घटना की जानकारी देते हुए एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग एक ऑटो में गोमांस लादकर बेचने के लिए जा रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष और एसओजी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घेरेबंदी करने पर अभियुक्तों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने फिर गोली चलाई। मजबूरन पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवा...