गाजीपुर, दिसम्बर 12 -- गाजीपुर (खानपुर)। पुलिस ने अंतराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के चार सदस्यों को गुरुवार की देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इसमें एक के पैर में गोली भी लगी है। इनके कब्जे से दो ट्रैक्टर बरामद किया हैं। गिरोह चोरी के बाद ट्रैक्टर के फर्जी कागजात तैयार कर इन्हें अलग अलग राज्यों में बेचते थे। खानपुर के हरिहरपुर और बिहार के दुर्गावती के कैमूर जिला से चोरी किया गया एक-एक ट्रैक्टर भी पुलिस को मिली है। बता दें कि खानपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर की समीप चार लोग चोरी की ट्रैक्टर लेकर चोलापुर वाराणसी की ओर जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय तेलियानी पुलिया के पास दो ट्रैक्टर पर जा रहे चार लोग को घेराबंदी करते हुए पकड़ने की कोशिश किया। लेकिन पुलिस से घिरे देखकर चोरों ने फायरिंग शुरू करते हुए ...