फिरोजाबाद, अगस्त 15 -- थाना उत्तर पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2024 में अपने स्थान पर सॉल्वर बैठाकर परीक्षा दिलवाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को अभियान चलाने को कहा था। थाना उत्तर पुलिस ने उप्र आरक्षी भर्ती परीक्षा में अपने स्थान पर परीक्षा देने के लिए सॉल्वर बैठाने वाले ज्ञानेन्द्र कुमार पुत्र समरनाथ निवासी डीएवी हास्टल थाना कोतवाली जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना उत्तर में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी को उसके घर से घेरकर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...