गाज़ियाबाद, फरवरी 17 -- -47वीं वाहिनीं पीएसी के परिसर में 10 फरवरी से चल रही है दौड़ -दौड़ में 51 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, 45 दौड़ में असफल हुए गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए शारीरिक योग्यता परीक्षण के तहत सोमवार को अभ्यर्थियों की दौड़ जारी रही। गोविंदपुरम स्थित 47वीं वाहिनीं पीएसी परिसर में चल रही इस दौड़ में सोमवार को 1050 अभ्यर्थियों को भाग लेना था, लेकिन दौड़ में हिस्सा लेने के लिए 999 अभ्यर्थी ही पीएसी परिसर पहुंचे। जिनमें से 954 अभ्यर्थियों ने तय समयसीमा के भीतर दौड़ पूरी कर परीक्षा पास कर ली। जबकि 45 अभ्यर्थी दौड़ परीक्षा में असफल हो गए। बताया गया है कि 51 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। डीसीपी सिटी एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एव प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस सिपाही भ...