लखीमपुरखीरी, अप्रैल 22 -- शहर के त्रिलोक गिरि मार्ग स्थित एक कोचिंग सेंटर में पुलिस भर्ती में सीधे चयन का झांसा देकर तीन लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में एक चेक बाउंस होने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। फरधान थाना क्षेत्र के ग्राम पचपेड़वा निवासी शिव मोहन शुक्ला पुत्र रामगुलाम ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह नवंबर 2024 में पुलिस भर्ती की तैयारी के संबंध में जानकारी लेने के लिए गोला स्थित कोचिंग सेंटर पर गया था। सेंटर संचालक और वहां मौजूद अन्य युवक ने उसे सीधे पुलिस में भर्ती कराने का झांसा देते हुए तीन लाख रुपए की मांग की। शिव मोहन के अनुसार वह उनके भरोसे में आ गया और उसने नवंबर 2024 में उक्त रकम नगद रूप में सौं...