बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- राजगीर थाना क्षेत्र की घटना, आरोपित गिरफ्तार राजगीर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के राजगीर-बिहारशरीफ बाइपास में हसनपुर गांव के पास मंगलवार को पुलिस बनकर बदमाश ने युवक से बाइक और मोबाइल लूट लिया। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को वनगंगा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि खुदागंज थाना क्षेत्र के वरदाहा गांव निवासी राजू कुमार एक महिला के साथ बाइक से जा रहा था। तभी आरोपित ने उसकी गाड़ी रुकवायी। खुद को पुलिसवाला बताकर थाना चलने को कहा। कुछ दूर जाकर उसने बाइक व मोबाइल लूट लिया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के लालबाग-जेठियन गांव निवासी बालेश्वर यादव के पुत्र पवन कुमार के रूप में की गयी।...