मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- ड्रमंडगंज। स्थानीय पुलिस ने फोर्स संग गुरुवार की शाम बाजार में पैदल मार्च किया। ग्रामीणों के बीच जनसंवाद स्थापित कर उनकी समस्या सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। ड्रमंडगंज थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र के रतेह चौराहा और बबुरा खुर्द गांव में पैदल मार्च निकाला। पुलिसकर्मियों ने पैदल मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। साथ ही वाहनों और संदिग्ध व्यक्ति की जांच की। थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि छह दिसंबर को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल मार्च निकाला गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। कहाकि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। थानाध्यक्ष के साथ एसआई शिवाकांत पांडेय, रामविशाल, रमेश यादव, ...