बदायूं, अगस्त 8 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के स्थानीय सेवा केंद्र की प्रभारी एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी करुणा दीदी ने विवेकानंद पुलिस सभागार में प्रशिक्षु आरक्षियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का आध्यात्मिक महत्व बताया। कहा कि भारत में विभिन्न प्रकार के त्योहार मनाये जाते हैं, जो जीवन की खुशियों का आधार होते हैं। रक्षाबंधन उनमें से एक प्रमुख त्योहार है। यह भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। आरआई इंद्रजीत सिंह, नन्हें बाबू चौहान, राजेंद्र सिंह पुंडीर, ज्योति सिंह, बीके किरण, अरुणा, ललिता, लता, हिमानी, सुरेंद्र पाल सिंह, पंकज सिंह, मुन्नालाल शाक्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...