मधुबनी, मई 10 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। भारत-पाक के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अवांछित तत्वों पर नजर कड़ी कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को पूरी रात एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्र में एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के तहत, शहर के विभिन्न होटलों, लॉजों, रेस्ट हाउसों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गहन तलाशी ली गई। खासकर झंझारपुर से गुजर रही ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के एनएच 27 के आसपास के होटलों, लाइन होटल, ढावा का सघन रूप से जांच पड़ताल की गई। सर्च अभियान का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ ने बताया कि इस तलाशी अभियान का मुख्य उद्देश्य संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की पहचान करना और किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है। पुलिस टीमों ने प्रत्येक प्रतिष्ठान में जाकर वहां रुके हुए मेहमान...