उन्नाव, दिसम्बर 13 -- हिलौली। मौरावां कस्बा के एक स्कूल में पुलिस की पाठशाला आयोजित हुई। बच्चों को पुलिस की कार्यशैली के बारे में बताया गया। पर्यावरण प्रहरी व पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी अनूप मिश्र अपूर्व ने बच्चों को हेल्पलाइन 112, 1090, 1098, 1076, गुड टच-बैड टच, साइबर अपराध और आपात स्थिति से निपटने के तरीके बताए। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी के सहयोग के लिए सदैव तत्पर एवं मित्र के रूप में कार्य करती है। शिक्षिका डा. रचना सिंह, डा. रचना त्रिवेदी ने बच्चों को सही शिक्षा और कैरियर के विकल्प चुनने को लेकर जानकारी दी। प्रबंधक दिनेश सिंह, प्रधानाचार्य वंदना अवस्थी ने अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर अभिभावकों के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...